म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) क्या है? कोरोना रोगी(Covid-19) और शुगर वाले (Diabetes) को क्यों है इससे खतरा?


‌      दुनिया अभी तक कोरोना संक्रमण से उभर नहीं पाई थी एक और जानलेवा बीमारी ने दुनिया में दस्तक दी .कोरोना के मरीजों और कोरोना से ठीक हुए मरीजों को एक खतरनाक बीमारी घेर रही है जिसका नाम है म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) . हालाँकि इससे संबंधित मामले देशों में कम दिखाई दे रहे हैं, लेकिन यह एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है. ऐसा नहीं है कि म्यूकोरमाइकोसिस बीमारी कुछ ही लोगों को हो सकती है, यह हर उस व्यक्ति तक पहुंच सकती है जिसके शरीर में इम्युनिटी पॉवर कम है. कोरोना का मतलब शरीर का एक साथ कई अटैक, कोरोना की वजह से कई गंभीर बीमारियां ,कोरोना से नई मुसीबतों का खतरा बढ़ता जा रहा है .पहले कोरोना अब नहीं बीमारी सबको बहुत दहला रही है .आइए जानते हैं इस बीमारी के लक्षण, बचाव, असर और जानकारी.
‌ 
Mucormycosis

‌ एक बीमारी कोरोना के बाद भारी ( Heavy after a disease corona) :-


                      कोरोना होने के बाद म्यूकोरमाइकोसिस होने की आशंका ज्यादा बढ़ जाती है. कोरोना के बाद यह बीमारी बहुत तेजी से दुनिया में फैल रहा है. इसका असर देशों में अलग-अलग जगह पर दिखाई दे रहा है .स्वास्थ्य मंत्रालय चिंता जताते हुए  यह कहा है कोरोना संक्रमित और कोरोना से ठीक हुए मरीजों को बहुत सावधानी रखनी चाहिए. हर वो शख्स जिसने कोरोना को हराकर बड़ी जंग तो जीत ली है लेकिन उसकी वजह से इम्यूनिटी पावर में जो असर पड़ा है जिसके कारण म्यूकोरमाइकोसिस उसके शरीर में घुसने का रास्ता दे रही है. कोरोना के संक्रमण के बाद फंगल संक्रमण भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है.


Mucormycosis


‌म्यूकोरमाइकोसिस बिमारी क्या है (What is Mucormycosis disease)? 


‌             इस बीमारी का नाम म्यूकोरमाइकोसिस है.यह एक फंगल संक्रमण है. म्यूकोरमाइकोसिस फंगल एक ऐसा है जो अधिकतर हवा में रहता है जिनकी बॉडी इम्यूनिटी पावर कम होती है उसके अंदर चला जाता है अंदर जाकर टिशू को डैमेज करके खून की कोशिकाओं में घुस जाता है . यह संक्रमण नाक से शुरू होता है जो धीरे-धीरे आंखों तक पहुंचाता है फिर जबड़े और दिमाग तक पहुंच जाता है . यह बीमारी अपने आप में एक छोटी बीमारी भी हो सकती है लेकिन यह एक बहुत बहुत खतरनाक रूप भी ले सकती है.

‌ म्यूकोरमाइकोसिस  के लक्षण क्या है (What are the symptoms of Mucormycosis)? 

‌ 
‌ 1. नाक बंद रहना.
 2. नाक ज्यादा सूजना और सुखना.
‌ 3. गालों का सुन्न पर जाना.
‌ 4. आंख का सूजन, दर्द होना और लाल होना.
5.‌ तालु का काला दिखना.
‌6. दातों का गिरना.
‌7. आंखों की रोशनी जाना . 
‌9. नाक में काला क्रस्ट जमा होना.

म्यूकोरमाइकोसिस बिमारी का असर क्या होता है (What is the effect of Mucormycosis disease)? 


‌ इस बीमारी को लेकर देश में किसी को अधिकतर जानकारी नहीं है .देश के अलग-अलग जगह में फैल रही ऐसे में आपको यह जानना बहुत जरूरी है म्यूकोरमाइकोसिस बिमारी शरीर पर क्या असर दिखा रही है
‌ 
‌ • आंखों की रोशनी चली जाती है.
‌ •  जबड़े की और नाक की हड्डी निकालने पड़ सकती है.
‌•  दिमाग संक्रमण होने के बाद 80 परसेंट लोगों की मृत्यु हो जाती है.
•  ‌दिल की धड़कन बंद हो जाती है.

यह लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं






म्यूकोरमाइकोसिस बिमारी का इलाज क्या है (What is the treatment of Mucormycosis disease)? 

 
• शुरुआत में इसका इलाज सामान्य है.
• दूरबीन से नाक की सफाई काम में आती है.
• ऑपरेशन के जरिए से ठीक किया जा सकता है.
• जल्दी से बायोप्सी कराएं.

  टीवी पर न्यूज़ और अखबार में छपी खबर के अनुसार सर गंगा राम अस्पताल के सीनियर ई एन टी  (ENT) सर्जन डॉक्टर मनीष मुंजाल ने कहा कि गंभीर कोरोना कोरोनावायरस के बाद म्यूकोरमाइकोसिस बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है. यह बीमारी ना तो आसानी से पता चल पा रही है और ना ही इसका इलाज आसान है . इस पूरी बीमारी से हम लड़ सकते हैं कैसे दूर रह सकते हैं कैसे अपने परिजनों को सुरक्षित रख सकते हैं यह सब जानकारी दी है इसका ध्यान रखें.कोरोना से ठीक हुए मरीजों में फैल रहा नया संक्रमण मरीजों के आंख नाक दिमाग जबड़े तक पहुंच रहा है. जहां पर यह असर डालता है बच पाना मुश्किल है जैसे की आंख और दिमाग.आंख में पहुंचने के बाद आंख की रोशनी चली जाती है दिमाग में पहुंचने के बाद 80% लोगों की मृत्यु हो जाती है.

Mucormycosis


आशा है कि म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) बीमारी के बारे में जानकारी पढ़कर यह बिमारी क्या है आप जान  चुके होगें. यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए.


Comments

Popular posts from this blog

अनार के फायदे और नुकसान (Anar Ke Fayde Or Nuksaan)-Pomegranate Benefits And Side Effects In Hindi 2021

कोरोना काल में अस्थमा का कैसे रखें ख्याल और उपचार?

तेजी से वजन घटाने के लिए जीरे का पानी का उपयोग- Jeera Water for Fast Weight Loss in Hindi